अलीराजपुरताज़ा ख़बरेंदेशमध्यप्रदेश

परीक्षा फार्म के नाम पर शिक्षक ने 100 से अधिक बच्चों से की ठगी

परीक्षा फार्म के नाम पर शिक्षक ने 100 से अधिक बच्चों से की ठगी

आलीराजपुर- जौबट तहसील के सरकारी स्कूल के एक शिक्षक द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा के फार्म भरने के नाम पर 100 से अधिक विद्यार्थियों से ठगी करने का मामला सामने आया है। विद्यार्थी आशान्वित थे कि उनके फार्म जमा कर दिए गए हैं, हालांकि अब तक प्रवेश पत्र ही नहीं मिले हैं, जबकि परीक्षा नजदीक है। धोखाधड़ी का अहसास होने पर पीड़ित विद्यार्थी शनिवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। देर शाम मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।

 

विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे विद्यार्थियों ने विभाग के अफसरों को बताया कि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक आजाद खान पठान ने उनसे माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की स्वाध्यायी परीक्षा के फार्म भरने की बात कही थी। इस पर विद्यार्थियों ने अलग-अलग वांछित दस्तावेज व परीक्षा की फीस जमा कराई थी। ऐसे 100 से अधिक विद्यार्थी हैं, जिनसे राशि ली गई। किसी से 1300 रुपये तो किसी से 2600 रुपये तक लिए गए हैं। दस्तावेज व राशि देने के बाद आशान्वित थे कि परीक्षा में सम्मिलित

  • हो सकेंगे। हालांकि, जब संबंधित विद्यालय में प्रवेश पत्र लेने पहुंचे तो पता चला कि शिक्षक ने उनका फार्म ही नहीं भरा है। अब परीक्षा नजदीक है। अगर परीक्षा देने का अवसर नहीं मिला तो पूरा एक साल बर्बाद हो जाएगा। बता दें कि बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा 25 तथा कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से होगी।मामले में स्थानीय प्रशासन का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है। विद्यार्थियों का वर्ष बर्बाद न हो इसलिए मुख्यालय को तत्काल रिपोर्ट भेजी जा रही है। शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।

बच्चों का भविष्य खराब न हो इसके लिए हमने बच्चों से संबंधित पूरी रिपोर्ट मुख्यालय भोपाल भेजी जा रही है। आरोपित शिक्षक के खिलाफ शासन के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।-    अर्थ जैन, एसडीएम जोबट।

 

पीड़ित विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है। विद्यार्थियों ने बताया है शिक्षक आजाद खान पठान ने परीक्षा फार्म भरने के नाम पर रुपये लिए थे। हालांकि एडमिट कार्ड अभी नहीं दिया गया है। आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद शासन के नियमानुसार शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रतापसिंह डावर, खंड शिक्षा अधिकारी जोबट।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!