ताज़ा ख़बरें

*पीथमपुर में एक लाख की घूस लेते पकड़ाया पटवारी*

त्रिलोक न्यूज उज्जैन ब्यूरो चीफ

*भूमि बंटवारे के लिए मांगी, EOW ने दबोचा, पहले भी ले चुका था एक लाख*

 

पीथमपुर में तैनात पटवारी प्रशांत त्रिपाठी को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) इंदौर ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी पहले भी एक लाख रुपए की रिश्वत ले चुका था। मामला बाणगंगा इंदौर निवासी देवेंद्र नरवरिया और कैलाश नरवरिया की शिकायत से सामने आया। उन्होंने 21 फरवरी 2025 को EOW में शिकायत दर्ज कराई थी।

 

*मां और मामा की जमीन का था मामला*

 

शिकायत में बताया कि उनकी मां और मामा की6 पीथमपुर में स्थित जमीन का बंटवारा तहसीलदार कार्यालय में लंबित है। इस मामले में स्थल निरीक्षण रिपोर्ट के लिए पटवारी ने तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। EOW ने शिकायत के बाद विशेष दल का गठन किया।

 

*दूसरी किस्त लेते पकड़ा*

 

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी पहले ही एक लाख रुपए ले चुका है और दूसरी किस्त के लिए दबाव बना रहा था। टीम ने योजना के तहत शिकायतकर्ता को पटवारी के कार्यालय भेजा। आरोपी ने पीथमपुर के हाउसिंग चौराहा स्थित शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास अपनी गाड़ी में एक लाख रुपए लिए। शिकायतकर्ता के संकेत मिलते ही EOW की टीम ने आरोपी को रिश्वत राशि के साथ पकड़ लिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!