मध्यप्रदेश

*शास. माधव नगर अस्पताल के बाहर मारपीट आरोप प्रत्यारोप का दौर, थाने में शिकायत

     त्रिलोक न्यूज़ उज्जैन ब्यूरो चीफ

शा. माधव नगर चिकित्सालय उज्जैन के बाहर अभय विश्वकर्मा के साथ दो महिला और दो नाबालिक युवतियों ने झुमा झटकीं करते हुए कहा कि तुम मेरे भाई संतोष राठौर को क्यों परेशान करते हो। अभय विश्वकर्मा ने सफाई में कहा कि मैं संतोष राठौर को जानता तक नहीं यह मेरे खिलाफ व्यू रचना की गई है और महिलाओं को आगे कर बदसलूकी की कराई गई जिस पर शिकायत की गई है। उक्त महिलाओं ने नाबालिक युवती से छेड़खानी की शिकायत महिला थाने पर की। आज जो घटनाक्रम हुआ है यह अपने-अपने ओर से आरोप प्रत्यारोप का दौर है परंतु परदे के पीछे उज्जैन शासकीय चिकित्सालय जगत से जुड़े एक बड़े अधिकारी का भी कहीं ना कहीं नाम सामने आ रहा है,,,जिसके बाद आज यह घटना मारपीट और थाने तक पहुंच गई ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!