झिरन्या बस स्टेण्ड में शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ
खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट/
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल द्वारा 17 फरवरी की टीएल बैठक में दिए गए निर्देश के परिपालन में विकासखण्ड मुख्यालय झिरन्या के बस स्टेण्ड पर महिला एवं पुरूष शौचालय का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जनपद पंचायत झिरन्या के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायत झिरन्या द्वारा मूलभूत योजना की राशि से शौचालय निर्माण का कार्य 19 फरवरी से प्रारंभ कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि झिरन्या के लोगों द्वारा कलेक्टर सुश्री मित्तल को बस स्टेण्ड में शौचालय निर्माण के लिए आवेदन दिया गया था।