खरगोनमध्यप्रदेश

21 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट/

21 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

 

जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 21 फरवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय, पुराना कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर खरगोन में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी कंपनी फोर्स मोटर्स लिमिटेड पीथमपुर जिला धार द्वारा तकनीकी/गैर तकनीकी रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

 

जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रीतिबाला सस्ते ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में 10वीं, 12वीं, स्नातक (बी.कॉम., बीएससी, बी.ए) डिप्लोमा (मेकेनिकल, ईलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाईल, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स), आईटीआई (डीजल मेकेनिक, फिटर, ईलेक्ट्रिशियन, मशीनिष्ट, मोटर मेकेनिक, टर्नर) उत्तीर्ण युवक-युवतियॉ जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष हो, वह अपनी शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूचियां, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, समग्र आईडी (अनिवार्य), आधार कार्ड, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां तथा 04 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ प्लेसमेंट ड्राईव में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये हेल्पलाइन नम्बर 07282-232787 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!