खरगोनमध्यप्रदेश

आदर्श ग्राम सिरवेल पहुंचकर कलेक्टर ने लिया ग्रामीण विकास योजनाओं का जायजा

खरगोन से अनिल बिलवे  की खास रिपोर्ट /

आदर्श ग्राम सिरवेल पहुंचकर कलेक्टर ने लिया ग्रामीण विकास योजनाओं का जायजा

 

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 19 फरवरी को सांसद आदर्श ग्राम योजना में चयनित भगवानपुरा विकासखण्ड के ग्राम सिरवेल पहुंचकर ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और योजनाओं की जानकारी भी दी। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह किराड़े एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री बीएस आचाले सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने ग्राम सिरवेल की गलियों में भ्रमण कर नल जल योजना में किये गए कार्य एवं पाईप लाईन को देखा। ग्राम सिरवेल की नल जल योजना से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने ग्राम पंचायत के साथ समन्वय कर जल कर की वसूली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत भवन में सरपंच, पंच एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपने समग्र आईडी को आधार नंबर से लिंक करा लें। इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी पात्र लोगों एवं 70 वर्ष से अधिक की आयु के सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने कहा गया। किसानों से कहा गया कि वे अपनी फार्मर आईडी शीघ्र बनवा लें।

 

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सिरवेल महादेव पहुंचकर पूजा अर्चना की और आगामी दिनों में शिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले के लिए सुरक्षा एवं आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!