
रायगढ़ – घरघोडा़ केटीएम मोटरसाइकिल घर में घुसा , तीन सवार में एक कि मौके पर मौत दो गंभीर ।
त्रिलोक रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान
घरघोड़ा के वार्ड 5 छाल रोड में सडक किनारे पत्रकार पिंगल बघेल के घर में केटीएम बाईक अनियंत्रित होकर घुस गया। हादसे में एक युवक कि मौत हो गई है वही दो घायल बताये जा रहे है ।


जानकारी अनुसार केटीएम बाईक में सवार राहुल यादव फूल सिंह यादव उम्र 20 वर्ष कि मौत हो गई है वही दो अन्य देवेंद्र राठिया पिता राजाराम राठिया उम्र 19 नेतराम राठिया पिता भगत राम उम्र 19 गंभीर रूप से घायल हो गये है। जिनका इलाज घरघोड़ा हॉस्पिटल में जारी है। तीनो घरघोड़ा के कसैय्या के निवासी है। घरघोड़ा पुलिस जाँच में जुटी है।













