
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
जिला अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे पत्रकार परमानंद पाटिल के पिता श्री के स्वास्थ्य की जानकारी लेने सांसद श्री पाटिल अस्पताल पहुंचे,
दिल्ली जाने के पूर्व जिले वासियों की ओर से सुनील जैन ने सांसद श्री पाटिल से रूधि- छोटी छैगांव बाईपास एवं बटालियन की मंजूरी को लेकर किया अनुरोध,
खंडवा ।। चल रहे लोकसभा सत्र में जाने के पूर्व के पूर्व खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल खंडवा पहुंचे, खंडवा पहुंचने पर आमजन एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने शुक्रवार को खंडवा में जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती स्वदेश न्यूज़ पेपर के संपादक पत्रकार परमानंद पाटिल के पिताश्री नानकराम पाटिल से मुलाकात की एवं स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की, पाटिलजी के स्वास्थ्य को लेकर सांसद श्री पाटिल ने परमानंद भाई एवं डॉक्टर से भी चर्चा की, इस अवसर पर सांसद श्री पाटिल के साथ खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे, मुकेश तनवे, धर्मेंद्र बजाज,सुनील जैन, चंद्रेश पचोरी साथ थे, जिला अस्पताल के पश्चात सांसद श्री पाटिल एक विवाह संस्कार के कार्यक्रम में भी शामिल हुए, तत्पश्चात दिल्ली जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां कुली यूनियन के सदस्यों ने अपनी समस्याओं को लेकर सांसद श्री पाटिल से चर्चा की, सांसद श्री पाटिल ने उन्हें 20 फरवरी को मुलाकात करने का आश्वासन दिया ताकि समस्याओं का हल किया किया जा सके, इस अवसर पर समाजसेवी सुनील जैन ने शहर एवं जिले वासियों की ओर से सांसद श्री पाटिल से कहा कि आपके प्रयासों से रूधि-देशगांव बाईपास का कार्य चल रहा है जो स्वागत योग्य है, जिससे शहर में यातायात का दबाव कम होगा, एक और बाईपास छोटी छैगांव से रूधी तक लगभग 25 किलोमीटर की फाइल एस्टीमेट सहित लोक निर्माण विभाग भोपाल में स्वीकृति हेतु लंबित है, लगभग डेढ़ सौ करोड रुपए की राशि का प्रस्ताव विभाग द्वारा भोपाल भेजा गया है, इस बाईपास को केंद्र सरकार के लोक निर्माण विभाग से यदि मंजूरी मिल जाती है तो शहर की एक बहुत बड़ी यातायात की समस्या का निदान हो जाएगा और दुर्घटनाएं होने से बचा जा सकेगा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी या मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से मुलाकात कर इस बाईपास की स्वीकृति करवा लें, साथ ही नागचून सुरगांव निपानी मे सुरक्षा बल केंद्र बटालियन की कंप्लीट फाइल गृह मंत्रालय भोपाल में लंबित है, इस स्थान की भूमि लगभग 115 एकड़ प्रदेश पुलिस भोपाल के नाम पर दर्ज भी है, मुख्यमंत्री से मुलाकात कर खंडवा में बटालियन खोलने की भी चर्चा कर उसे स्वीकृति दिलवाएं जो जिले के लिए काफी महत्वपूर्ण है, खंडवा संभाग बने इसका मुख्यालय खंडवा में हो इसके प्रयास भी आप सभी जनप्रतिनिधि संयुक्त रूप से करें तो इसमें भी सफलता प्राप्त होगी,