![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
थाना माधव नगर उज्जैन
*▪️ आरोपी को गिरफ्तार कर कुल कीमती लगभग एक लाख पच्चीस हजार का माल-मश्रुका किया जप्त,,,,,*
*▪️ गिरफ्तारशुदा आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी थाना महाकाल पर चोरी, लूट नकबजनी जैसी धाराओं में कुल तीन अपराध हैं पंजीबद्ध,,,,,*
🎯 त्रिलोक न्यूज चैनल उज्जैन
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशानुसार एंव वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 11.12.2024 एवं 12.12.24 की दरम्यानी रात्रि में फरियादी लोकेश निवासी 39 महाकाल सिंधी कॉलोनी, सांवेर रोड उज्जैन स्थित मकान पर हुयी नकबजनी की घटना का खुलासा किया।
▪️घटना का विवरण – दिनांक 10.02.25 को थाना माधव नगर पर फरियादी लोकेश के द्वारा बताया गया कि दिनांक 11.12.2024 एवं 12.12.24 की दरम्यानी रात्रि मेरे उक्त स्थान स्थित मकान पर अज्ञात चोर द्वारा अलमारी में रखे सोने के आभूषण एवं मोबाइल फोन को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। जिस पर फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना माधव नगर पर अपराध क्र. 70/2025 धारा 331(4), 305(a ) का दर्ज कर तुरन्त ही विवेचना प्रारम्भ की गयी