![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
सहारनपुर,प्रत्येक वर्ष की भांति किस वर्ष भी सन्त शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी का 648 वाँ जन्मोत्सव बडी ही श्रद्धा व धूमधाम बैंड बाजो के साथ मनाया गया। वही आज मनोहरपुर गांव में गुरुपर्व के उपलक्ष मे बैंड बाजो के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें गाँव के सभी धर्मो के लोगों ने मिलकर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि के रूप समाजसेवी दिलशाद मलिक व पंकज कंबोज कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जहाँ मन्दिर कमेटी के लोगों ने मुख्य अतिथि को पगड़ी व फुल-मालाऐ पहनाकर स्वागत किया वही बड़ी श्रद्धा व सदभाव के साथ गाँव मे संत गुरु रविदास जी की जयन्ती को मनाया गया । पुरे गाँव मे बैण्ड बाजों व सुन्दर झाकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई । डीजे की धुन पर गुरु के भजनो का गुणगान किया गया। जिससे गांव का पुरा माहौल भक्तिमय हो गया । मुख्य अतिथि समाजसेवी दिलशाद मलिक ने सम्बोधित करते हुए संत रविदास जी के जीवन परिचय का वर्णन किया और बताया गुरु रविदास महान संत, समाज सुधारक और कवि थे, जिन्होंने जातिवाद और सामाजिक भेदभाव को मिटाया। उनके द्वारा दिया गया प्रेम, एकता और भक्ति का संदेश आज भी लोगों को प्रेरित करता है। संत रविदास का जीवन और उनकी शिक्षाएं हमें समाज में समानता, प्रेम, भक्ति और सादगी का महत्व सिखाती हैं। उनके दोहे आज भी प्रासंगिक हैं और मानवता को सही दिशा दिखाते हैं। संत रविदास जयंती पर हमें उनके संदेशों को आत्मसात कर समाज में सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए। शोभायात्रा मे सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
मुख्य रूप से शोभायात्रा में गांव के सभी धर्म के स्त्री पुरुष बच्चे बूढ़े और जवान शामिल रहे ।