
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी (11 फरवरी) – शासन के निर्देशानुसार मिशनशक्ति उपयोजना सामर्थ्य डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन के अंतर्गत जागरूकता के अनुक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नयन सिंह के नेतृत्व मे मंगलवर को डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र खरखरी कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों एवं महिलाओं के बीच योजनाओं के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग आगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उषा बर्मन, मिथला पटेल, मनीषा पटेल एवं बाल मित्र ग्राम परामर्शदाता सुश्री पूजा जयसवाल द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र 1 खरखरी में उपस्थित समस्त महिलाओं एवं बच्चों को मिशन शक्ति योजना अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा, थीम को लेकर महिलाओं एवं बच्चों को विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन जैसे योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में बताया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे बाल मित्र ग्राम, सामुहिक कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं समस्त स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा।