ताज़ा ख़बरें

*मुक्केबाज़ी में बालिकाओं ने किया शानदार प्रदर्शन*

अलीगढ़। विद्या भारती से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैर मार्ग की 5 बालिकाओं ने अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में सब जूनियर गर्ल्स के ट्राईयल में सहभागिता की। जिसमें से तीन बालिकाओं का चयन 12 से 15 सब जूनियर बालिका मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता के लिए हुआ। जिसमें कक्षा 6 की रेनू शर्मा, अनिका उपाध्याय, मेघना वेदी सहारनपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।

विद्यालय के प्रबन्धक डॉ. राजीव अग्रवाल ने इस सफलता पर सभी बालिकाओं को बधाई दी। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों का विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय सहभागिता अत्यंत आवश्यक है जिससे विद्यार्थियों का सम्पूर्ण विकास होता है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य यशवीर सिंह ने कहा कि सभी में प्रतिभा होती हैं, आवश्यकता है उन प्रतिभाओं को निखारने की। ये बालिकाएँ अब राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगी जिससे विद्यालय के साथ अलीगढ़ का भी नाम रोशन होगा।

विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने सभी विद्यार्थियों को वंदना सत्र में सम्मानित किया।

बालिकाओं की इस सफलता के लिए मुक्केबाज़ी कोच हितेन्द्र सिंह, खेल शिक्षक नवीन कुमार, राजकुमार , प्रतिभा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!