ताज़ा ख़बरें

जिला चिकित्सालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा तंबाकू सेवन न करने की शपथ ली गई

खास खबर

  • जिला चिकित्सालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा तंबाकू सेवन न करने की शपथ ली गई
    खंडवा 23 मई, 2025 
    – श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा में सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल की अध्यक्षता में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तंबाकू उत्पाद का सेवन नहीं करने की शपथ ऑनलाइन एवं ऑफलाइन ली गई। शपथ का वाचन सहायक अधीक्षक संतोष मोखले द्वारा किया गया, जिसमें बताया कि हमें अपने घर और अपने कार्य स्थल को तंबाकू मुक्त रखने एवं समाज को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करना है। तंबाकू शारीरिक एवं मानसिक रूप से मनुष्य को अस्वस्थ्य करता है एवं कैंसर नामक महामारी को आमंत्रण देता है। इसलिए हमें अपने परिवार जनों, मित्रों को भी तंबाकू उत्पाद के हानिकारक प्रभाव के बारे में सदैव जागरूक करना है और उन्हें तंबाकू से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है तथा तंबाकू मुक्त अभियान का समर्थन करने एवं अपनी शक्ति अनुसार इसमें सहयोग करने के लिए तंबाकू मुक्त जीवन शैली अपनाने हेतु प्रतिबद्ध रहने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करना है। ताकि हम भारत राष्ट्र को महान राष्ट्र बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें और स्वस्थ समाज स्वस्थ जीवन में अपना योगदान दे सकें। सिविल सर्जन डॉ. कौशल द्वारा बताया कि इसके लिए लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाना है। तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों और मौतों को भी कम करना है। तंबाकू के सेवन करने से कई गंभीर बीमारियां जैसे फेफड़ों का कैंसर, लीवर का कैंसर, मुंह का कैंसर, डायबिटीज व अन्य बीमारियां होने का खतरा अधिक रहता है। इसीलिए जीवन में कभी किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करना चाहिए एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. आनंद ओनकर नेत्र रोग विशेषज्ञ, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सुजीत वर्मा, डॉ. नेहा शुक्ला दंत रोग चिकित्सक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!