ताज़ा ख़बरेंभोपाल

जौमेटो : नए नाम के साथ होगी फूड डिलीवर जानें क्या है कंपनी का नया नाम

2008 में हुई थी कंपनी की शुरुआत

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
दिग्गज फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के बोर्ड ने गुरुवार को कंपनी का नाम बदलकर ‘इटरनल’ करने की मंजूरी दे दी है। जौमेटो एक भारतीय फूड डिलीवरी वेबसाइट है, जिसे 2008 में शुरू किया गया था इसके साथ ही भारतीय बहुराष्ट्रीय रेस्तरां एग्रीगेटर और डिलीवरी कंपनी है।इसकी स्थापना दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा ने की थी। ज़ोमैटो 2022-23 तक 1,000 से ज़्यादा भारतीय शहरों और कस्बों में रेस्टोरेंट की जानकारी, मेन्यू और यूजर रिव्यू के साथ-साथ पार्टनर रेस्टोरेंट से फ़ूड डिलीवरी के विकल्प भी उपलब्ध कराता है। ज़ोमैटो फ़ूड डिलीवरी और हाइपरलोकल स्पेस में अन्य कंपनियों को टक्कर देता है।इस कंपनी की स्थापना शुरू में फूडीबे नाम से की गई थी, जिसे 18 जनवरी 2010 को जोमाटो (जोमाटो मीडिया पीवीटी एलटीडी) से बदल दिया गया। सूत्रों के अनुसार जब कंपनी ने ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया, तो कंपनी और ब्रांड ऐप के बीच अंतर करने के लिए आंतरिक रूप से ‘इटरनल’ का उपयोग करना शुरू कर दिया। कंपनी ने यह भी विचार किया कि हम सार्वजनिक रूप से कंपनी का नाम बदलकर इटरनल रख देंगे। कंपनी अब सिर्फ फूड डिलीवरी तक सीमित नहीं रहना चाहती इसलिए उसने ये फैसला किया है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!