![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0014.jpg)
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के समाधि दिवस पर भक्त हुए भाव विभोर
बृजेन्द्र सिंह लोधी चमरौआ। नगर खनियांधाना की जैन समाज द्वारा आचार्य श्री विद्यासागर जी मुनिराज का प्रथम समाधि दिवस पर विनयांजलि सभा का आयोजन गूडर रोड स्थित किर्ति स्तम्भ पर किया गया। ![]()
इसी क्रम में नगर के सभी जैन मंदिरों में आचार्य गुरुवर विद्यासागर महाराज का समाधि दिवस मनाया गया आयोजन के क्रम में सर्वप्रथम श्री जी का अभिषेक एवं शांति धारा की गई शांति धारा के उपरांत नित्य नियम पूजन एवं आचार्य गुरुवर विद्यासागर महाराज का विशेष पूजन किया गया एवं किर्ति स्तम्भ पर गुरु चरणों में भावभीनी विनयाजलि अर्पित की।
प्रथम समाधि दिवस पर पदयात्रा का जलूस श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर जी से प्रारंभ होकर कीर्ति स्तम्भ तक पहुंचा जिसके बाद दीप प्रज्वलित कर महा आरती गई ओर गुणानुवाद का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी रहे साथ ही समस्त जन प्रतिनिधि खनियांधाना तहसीलदार सहित समस्त पुलिस प्रशासनिक वर्ग ,नगर के समस्त वरिष्ठ जन एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिसमें आचार्य श्री के प्रति जैन समाज द्वारा सच्ची श्रध्दा ओर समर्पण को दिखाया गया सभा में मौजूद सभी सम्माननीयजनो ने गुरु चरणों में अपने श्रद्धा भाव प्रकट किए।