![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0146.jpg)
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*शासकीय कार्यो मे रुचि नही तो होगी कार्यवाही महेश मंडलोई ने 8 पटवारी को जारी
कटनी –. विजयराघवगढ़ अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई ने तहसील अंतर्गत 8 हल्का पटवारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस। राजस्व कार्यो मे रुचि न रहने वा प्रशासनिक कार्यो के साथ लापरवाही बरतने वाले पटवारियों पर गिरी गाज कारण बताओ नोटिस के साथ होगी नियमा अनुसार जाच अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई ने नोटिस मे स्पष्ट लिखा की दिनांक 05/02/2025 की समीक्षा के दौरान पाया गया कि फार्मर रजिस्टरी, आर०ओ०आर, नक्शा तरमीम की प्रगति अत्यन्त कम है। एंव जनता के कार्यों में रुचि नही लेने के कारण अत्याधिक सी०एम० हेल्पलाईन लगती है तथा उन सी०एम हेल्पलाईनों के निराकरणों में भी आपके द्वारा रूचि नहीं ली जाती जिसके कारण आपके हल्के में अत्याधिक शिकायतें लंबित है । इसके पूर्व समीक्षा बैठक में भी आपको कार्यालय के माध्यम से कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था किन्तु आपके द्वारा न तो समय सीमा में कारण बताओ नोटिस का जवाब समय सीमा में दिया गया न ही संतोषजनक जवाब प्रस्तुत किया गया है। बार बार मौखिक निर्देशों के बाद भी आपके द्वारा फार्मर आईडी ई केवाईसी पीएम किसान सम्मान निधि एवं अन्य राजस्व से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही है। इससे यह सिद्ध होता है कि शासकीय कर्तव्यों के निर्वाहन में आपके द्वारा कोई रूचि नहीं ली जा रही है जिसके कारण आपके हल्के में प्रगति अत्यन्त न्यूनतम पायी गई है।उक्त कृत्य को कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना मानते हुए क्यों न आपके विरूद्ध म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 14 (4) एव 9 (1) में दिये प्रावधानों के तहत विभागीय जांच एंव अन्य अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे। उक्त संबंध में आप अपना लिखित जवाब तीन दिवस के अन्दर समक्ष में उपस्थित होकर पेश किया जाना सुनिश्चित करें। जवाब समय सीमा में पेश नहीं करने, प्रस्तुत जवाब समाधानकारक नहीं होने पर आपके विरुद्ध विभागीय जांच एवं 01 वर्ष की परिवीक्षा अवधि बढ़ा दी जावेगी। एंव आपके कार्य में प्रगति उपरांत ही माह फरवरी 2025 का वेतन भुगतान किया जाएगा।
*इन हल्का पटवारियों को दी गयी नोटिस*
अदर्श विश्वकर्मा हल्का पटवारी पौनिया, अभिषेक सोनी हल्का पटवारी सलैया कौहारी, शीला सिंह हल्का पटवारी खरखरी, रामवली विश्वकर्मा हल्का पटवारी रजरवारा न 1, रघुवीर शरण सिंह हल्का पटवारी इटौरा ईटमा, पवन चौधरी हल्का पटवारी कांटी, दीपशिखा वैष्णव त्रिपाठी हल्का पटवारी हरैया, प्रिया शुक्ला हल्का पटवारी शिवधाम,। ज्ञात हो की इन नामो मे कुछ आदतन पटवारी है जिन्हे शासन की नोटिस का कोई फर्क नही पडता न ही यह अपने कार्यो मे रुची रखते बहरहाल नोटिस और कार्यवाई इनके सर से जाती दिखती है। जानते हैं की कार्यवाई सिर्फ औपचारिकता के लिए होती है नौकरी से नही निकाले जाएगे।
*शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ 9893793302*