सोनभद्र

चौथे दिन भी यज्ञशाला की परिक्रमा में उमड़ी भीड़

चौथे दिन भी यज्ञशाला की परिक्रमा में उमड़ी भीड़

Mahuli sonbhad report( Nitesh Kumar) विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के जोरुखाड ग्राम पंचायत के गुलर घाट पर चल रहे श्रीरामचरितमानस नवाह परायण महायज्ञ में परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड बढ़ गई है। शुक्रवार को यज्ञ के चौथे दिन आचार्य पंडित तेजभान त्रिपाठी एवं सह जाचार्य पंडित जमन शास्त्री ने अरणि मथन कर अग्नि देवता को प्रकट किया और वेदमत्रों से उसमें आहुति दी। कथावाचक पंडित विवेकानद जी महाराज ने कथा में सती के देह त्याग फिर पार्वती के रूप में जन्म और शिव विवाह की कथा सुनाकर सभी को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष भगवानदास गौड, सुदेश्वर यादव, अशोक यादव, राजमणि यादव, गोक्छर यादव, दसर्ड यादव, गुड्डू गोंड, राजेश गोंड, रामकिशुन बाबा जी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!