![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0064.jpg)
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में अतिथियों द्वारा योजना अंतर्गत टॉपर छात्रा फरहा को स्कूटी का सोंपा पत्र,
खंडवा ।। प्रदेश का चौमुखी विकास हो या गरीब कल्याण की जनहितैषी योजनाएं हो प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ,सबका विकास,सबके विश्वास के साथ कार्य कर रही है, स्कूली छात्र-छात्राओं को अच्छी पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा स्कूलों में टॉपर रहने वाले छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्कूटी प्रदान की जा रही है, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने संकल्प के साथ शिक्षा का अध्ययन कर रहे हैं, यह बात म.ल.बा.उ.मा.विद्यालय खंडवा में मेधावी छात्राओं के स्कूटी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे ने कही, मुकेश तनवे ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क शिक्षा के साथ पाठ्यपुस्तिका, साइकिल आदि भी प्रदान की जा रही है, अपने माता-पिता परिवार एवं शहर का नाम रोशन करने के लिए आप सभी संकल्प के साथ पढ़ाई करते हुए आगे बढ़े, श्री तनवे ने कहा कि प्रतिमाह अंतिम रविवार को देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी मन की बात के माध्यम से कई ज्ञानवर्धक बातें करते हैं, सभी छात्र-छात्राएं मन की बात कार्यक्रम को अवश्य सुने, समाज सेवी प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया की छात्र-छात्राओं को अच्छी पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा टॉपर विद्यार्थी को स्कूटी प्रदान करने की योजना चल रही है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल में आज छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्कूटी का वितरण किया, उसी के अंतर्गत खंडवा में भी स्कूलों में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में भी मेघावी छात्राओं के स्कूटी वितरण कार्यक्रम अंतर्गत शाला की कक्षा 12 की सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा फरहा शफीक खान को अतिथियों द्वारा सम्मानित कर स्कूटी का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया, सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम को राजेश तिवारी एवं स्कूली शिक्षीकाओ द्वारा संबोधित कर टॉपर छात्रा फरहा को शुभकामना दी गई,आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे के साथ ही राजेश तिवारी, धर्मेंद्र बजाज, समाजसेवी सुनील जैन , भावेश बिल्लोरे, पंडित शैलेंद्र पाण्डे, उपस्थित थे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कविता वर्मा ने सहभागिता की l कार्यक्रम में शाला प्राचार्य , शिक्षक गण एवं छात्राएं उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कल्पना दुबे द्वारा किया गया एवं प्राचार्य श्रीमती ज्योत्सना सोनी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।