ताज़ा ख़बरें

ओंकारेश्वर मे नर्मदा जयंती पर्व पर हुई चोरी की घटनाओं का मांधाता पुलिस ने किया पर्दाफाश, महाराष्ट्र के आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस अधीक्षक खंडवा ने आरोपियों को पकड़ने मे सराहनीय भूमिका के लिए आरपीएफ पुलिस को किया नगद इनाम से पुरस्कृत

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
ओंकारेश्वर मे नर्मदा जयंती पर्व पर हुई चोरी की घटनाओं का मांधाता पुलिस ने किया पर्दाफाश, महाराष्ट्र के आरोपियों को भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक खंडवा ने आरोपियों को पकड़ने मे सराहनीय भूमिका के लिए आरपीएफ पुलिस को किया नगद इनाम से पुरस्कृत
खंडवा, 11 फरवरी 2025
दिनांक 04.02.2025 को ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती पर्व एवं प्रयागराज में महाकुम्भ होने से भारत वर्ष से काफी संख्या में श्रद्धालुगण नर्मदा स्नान व मंदिर दर्शन हेतु आये थे। जिसमें इजराईल देश के नागरिकों का भी ओंकारेश्वर में आगमन हुआ था। भीड का फायदा उठाकर दिनांक 04.02.2025 को जे.पी चौक ओंकारेश्वर में इजराईल के नागरिक से अज्ञात व्यक्ति द्वारा टी-शर्ट पर गदगी लगने का बहाना बनाकर उनका ध्यान भटका कर उनके हाथ में रखा बैग चुरा कर ले गये। बैग में 02 पासपोर्ट, विदेशी करेंसी, नगदी 10,000/-रूपये व 01 सैमसंग कंपनी का मोबाईल था, इसी प्रकार ब्रम्हपुरी पार्किंग में खड़ी कार का दरवाजा खोलकर उसमें रखे दो लेपटॉप व नगदी 08 हजार रूपये चुरा लिए। विष्णु मंदिर पार्किंग के सामने से एक बुजुर्ग महिला का ध्यान भटका कर एक वीवों कंपनी का मोबाईल व नगदी 04 हजार रूपये ले लिए। इसी प्रकार दो अलग-अलग स्थानों से दो मोबाईल चोरी हुए थे। इस प्रकार कुल 05 स्थानों मे अज्ञात चोरों द्वारा अलग अलग चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिस पर से थाना मांधाता मे अलग अलग 05 चोरी के अपराध धारा 303(2) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गये थे।
दिनांक 05.02.2025 को जीआरपी पुलिस खंडवा थाना प्रभारी मांधाता निरीक्षक अनोख सिंह सिंधिया को दी गई कि 04 आरोपीगणों को ट्रेन मे चोरी करते पकड़ा गया है। आरोपी (1) अजय पिता महाराना नायडू उम्र 28 साल निवासी नवापुर वाकीपाडा जिला नंदूरबार महाराष्ट्र (2) अविनाश महाराना नायडू उम्र 25 साल निवासी नवापुर वाकीपाडा जिला नंदूरबार महाराष्ट्र (3) काली पिता कोण्डईया नायडू उम्र 29 साल नवापुर वाकीपाडा जिला नंदूरबार महाराष्ट्र (4) राजा पिता आर मुमम जाधव उम्र 26 साल निवासी कोयला फाटक उज्जैन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने व तलाशी लेने पर ओंकारेश्वर से चोरी गये उपरोक्त मशरुका में से 04 मोबाईल सहित कुल 1,30,000/-रुपये का मशरुका जीआरपी पुलिस खंडवा द्वारा जप्त किया गया है। थाना मांधाता द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश कर प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर चारों आरोपियों का 01 दिन का पुलिस रिमान्ड लिया गया था। जिनसे पूछताछ करने के बाद दिनांक 11.02.25 को माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहां से आरोपियों को जिला जेल खंडवा भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा उपरोक्त आरोपीगणों को पकड़ने मे सराहनीय भूमिका निभाने वाले क्राइम प्रिवेन्शन एण्ड डिटेक्शन टीम (CPDT) के निरीक्षक संजीव कुमार आरपीएफ थाना प्रभारी खंडवा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय भुसावल के निरीक्षक दयानंद यादव, प्रआर, इमरान खांन, प्रआर, महेन्द्र कुशवाह, आरक्षक विनोद कुमार को संयुक्त रूप से 8000/-रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!