उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

अलीगढ़ के सुख समृद्धि की कामना के लिए व्यापारी नेता ने लगाई कुंभ में डुबकी

रिपोर्टर सोमेश शिवंकर

अलीगढ़ के सुख समृद्धि की कामना के लिए व्यापारी नेता ने लगाई कुंभ में डुबकी
त्रिवेणी से जिलाधिकारी के लिए जल भरकर लाए मास्टर साहब

अलीगढ़।शासकीय कार्यों की अधिकता के कारण यद्यपि अलीगढ़ के जिलाधिकारी अभी तक कुंभ नहाने भले ही न जा पाएं हो लेकिन सौभाग्य से वहां जाने का पुण्य लाभ उन्हें यहीं पर प्राप्त हो गया है क्योंकि कुछ लोग हैं जिन्हें अपने साथ साथ डीएम.साहब का भी ख्याल है,इतना ही नहीं ये लोग तीर्थ नगरी प्रयागराज में ना सिर्फ खुद स्नान करके आए बल्कि यहां पर इन लोगों ने अपने शहर और जनपद के सुख समृद्धि की मंगलकामना के साथ जिलाधिकारी संजीव रंजन के नाम से भी त्रिवेणी में डुबकी लगाई,इतना ही नहीं ये लोग इसके बाद वहां से उस पवित्र जल को जिलाधिकारी संजीव रंजन के लिए लेकर भी आए।जी हां दोस्तो हम बात कर रहे हैं अलीगढ़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष मास्टर ओम प्रकाश वार्ष्णेय के बारे में जो कि पिछले दिनों तीर्थ नगरी प्रयागराज में स्नान करके आए और यहां से पवित्र जल जल भरकर जिलाधिकारी के लिए लेकर आए।खास बात ये है कि जिलाधिकारी कार्यालय में व्यापारी नेताओं के साथ उन्होंने ये पवित्र जल के साथ साथ श्री मदभागवत गीता और प्रसाद डीएम साहब को भेंट किया और यहां पर नवागत जिलाधिकारी का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत भी किया।वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सभी सम्मानित व्यापारियों का आभार जताया साथ ही मास्टर ओम प्रकाश वार्ष्णेय ने इस आशय की विस्तृत जानकारी भी दी।व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष मास्टर ओम प्रकाश वार्ष्णेय के साथ जिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें गंगाजल भेंट करने वाले व्यापारी नेताओं में यहां पर प्रदेश मंत्री विजय गुप्ता,युवा जिलाध्यक्ष विष्णु वार्ष्णेय,रवि वार्ष्णेय, शिव स्वरुप रिंकल, मोहम्मद शानू,अशोक परोपकारी और हरी बाबू समेत अनेक व्यापारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!