![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0054.jpg)
स्व.हुकुमचंद यादवजी की पुण्यतिथि पर यादव परिवार द्वारा लायन्स भोजन सेवा केंद्र में कराया भोजन,
लायन्स भोजन सेवा में मरीजो व परिजनों को महापौर ने परोसा भोजन,
खण्डवा।। लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर स्थित लायन्स भोजन सेवा केंद्र में प्रतिदिन 250 से अधिक मरीजो,व परिजनों को लायन साथियों व दानदाताओं के सहयोग से भोजन कराया जाता है। भोजन सेवा के नारायण बाहेती व समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि बुधवार को पूर्व विधायक स्व हुकुमचंद यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर खण्डवा महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव लायन्स भोजन सेवा केंद्र में पधारी और मरीजो के परिजनों को अपने हाथों भोजन परोसा।इस अवसर पर महापौर अमृता अमर यादव ने कहा कि में लायन्स भोजन सेवा केंद्र की भोजन गतिविधि से बहुत प्रभावित हु, जिले के सैकड़ो ग्रामीण इस सेवा से लाभान्वित हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि मेरे ससुर पूर्व विधायक स्व हुकुमचंद यादव ने खण्डवा के विकास के लिए अनेको कार्य किये में भी उन्हीं का अनुसरण करने का प्रयास कर रही हूं। सुनील जैन ने स्व हुकुमचंद यादव जी द्वारा किये गए कार्यो की सराहना करते हुए श्रद्धांजलि दी।नारायण बाहेती ने बताया कि महापौर अमृता अमर यादव लायन्स क्लब खण्डवा की सेवागतिविधियो मे सम्मिलित होकर सहयोग प्रदान करती है वही परिवारजनो के जन्मदिन विवाह वर्षगाँठ व शुभ अवसरों पर भोजन सेवा केंद्र पर पधारकर अपनी सेवाएं प्रदान करती है।इस अवसर पर गांधी प्रसाद गदले,राजीव शर्मा, नारायण बाहेती, बी आर तिरोले,सुरेंद्रसिंह सोलंकी,सुनील जैन,श्रीमाली,घनश्याम वाधवा ,डॉ चिरंजीवी ओझा व सदस्यों ने उपस्थित रहकर स्व. हुकुमचंद यादव जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर भोजन परोसा।