![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0070-1.jpg)
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
जिला मुख्यालय खंडवा मे पुलिस विभाग द्वारा सायबर जागरूकता हेतु SAFE CLICK अभियान के समापन दिवस पर जनसंवाद का किया गया आयोजन
जिले के समस्त थाना क्षेत्रों मे सेफ क्लिक अभियान के तहत आम जनता एवं छात्रों को सायबर अपराध के संबंध मे किया गया जागरूक
खंडवा, 11 फरवरी 2025
श्रीमान पुलिस महानिदेशक म.प्र. भोपाल श्री कैलाश मकवाना द्वारा सुरक्षित इंटरनेट ब्राउजिंग हेतु SAFE CLICK अभियान आम जनता को सायबर अपराधियों से बचाने एवं जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 01.02.25 से दिनांक 11.02.25 तक सुरक्षित इंटरनेट ब्राउजिंग हेतु SAFE CLICK अभियान चलाया जा रहा है। जिला खंडवा मे पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारनेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों मे विभिन्न स्कूल/कॉलेज, बाजार, कस्बा एवं प्रमुख स्थानों व शासकीय संस्थानों मे जाकर छात्रों, आम नागरिकों, महिलाओ एवं शासकीय कर्मचारी व अधिकारियों को लगातार सायबर अपराध के संबंध मे जानकारी देते हुए सेफ क्लिक अभियान के बारे मे बताया गया तथा सायबर जागरूकता के पम्पलेट बांटकर व सायबर रथ के माध्यम से जागरूक किया गया। साइबर अपराध, साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचे तथा क्या करे, क्या न करे इस विषय में समझाइश दी गई। सायबर अपराध के संबंध मे शॉर्ट फिल्म के माध्यम से राष्ट्रीय सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 एवं खंडवा साइबर हेल्प लाइन 70491-38725 के बारे में जानकारी दी गई।
दिनांक 11.02.25 को SAFE CLICK अभियान के समापन दिवस 11.02.25 को नगर पालिक निगम तिराहे मे पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारणेकर, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरूप सोनी, सायबर प्रभारी निरीक्षक गायत्री सोनी, ADPO श्री जावेद खान तथा थाना प्रभारियों की उपस्थिति मे आम जनता को सायबर अपराध एवं अपराधियों से बचाव व जागरूक करने के उद्देश्य से जन संवाद का आयोजन किया गया। जिसमे आम जनता द्वारा सायबर अपराध से संबंधित व्यावहारिक अनुभव वाले प्रश्न पूछे गये, जिनका निराकरण सायबर प्रभारी द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक खंडवा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा विस्तार से सायबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट तथा सायबर फ्रॉड से जुड़ी जानकारी के बारे मे बताकर स्मार्ट फोन का उपयोग करने वाले आम लोगों को जागरूक किया गया।
दिनांक 11.02.25 थाना धनगांव की टीम के द्वारा ग्राम अटूट में एवं ग्राम भेरूखेड़ा में, थाना मूँदी की टीम के द्वारा आईआईटी कॉलेज मे, थाना जावर की टीम के द्वारा ग्राम खेड़ी कितता स्कूल में, ग्राम भकराडा में, ग्राम कोलगाँव मे नवीन माध्यमिक शाला मे, थाना किल्लौद की टीम के द्वारा ग्राम पिपलानी में आम जनता के बीच मे, थाना खालवा की टीम के द्वारा जामदड स्कूल में SAFE CLICK अभियान के तहत स्कूली बच्चों व आम नागरिकों को सायबर अपराध के संबंध मे जरूरी जानकारी देकर पुलिस अधिकारियों द्वारा जागरूक किया गया।