![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0059.jpg)
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
*जिला अस्पताल से जलेबी चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई संपन्न*
खण्डवा नगर निगम द्वारा जिला अस्पताल से जलेबी चौक तक अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई की गई। यह अभियान उपायुक्त श्री एस. आर. सिटोले के नेतृत्व में संचालित किया गया, जिसमें अतिरिक्त प्रभारी बाजार अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत सहित अन्य निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।
अभियान के दौरान अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखे गए ठेले, टीन शेड, अस्थायी दुकानें एवं अन्य बाधाएं हटाई गईं। नगर निगम प्रशासन ने व्यापारियों को हिदायत दी कि वे दोबारा अतिक्रमण न कर निगम का सहयोग करें , अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि अतिक्रमण हटने के बाद तुरंत सफाई कार्य पूरा किया जाए और क्षेत्र के सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। निगम प्रशासन का लक्ष्य शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं यातायात के लिए सुगम बनाना है।
नगर निगम ने आम नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की है कि वे सहयोग करें और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे एवं नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।