![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/Ajay-Astare.jpg)
जिला अस्पताल खण्डवा में श्री अजय अस्तरे की हुई निःशुल्क डायलिसिस
खण्डवा 11 फरवरी, 2025 – खण्डवा जिले के ग्राम बोरगांव बुजुर्ग निवासी श्री अजय अस्तरे पिता श्री सतीश अस्तरे का स्वास्थ्य खराब होने पर उन्होंने जलगांव में आनंद हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अमित बंगाली को दिखाया। जहां पर अजय की सभी जांच करने के पश्चात बताया गया कि उनकी किडनी खराब हो चुकी है, इसके लिए डायलिसिस करना होगा। श्री अजय ने बताया कि फिस्टुला डालकर मेडिसिन देकर ट्रीटमेंट चालू किया गया। उन्होंने बताया कि जलगांव आने जाने में परेशानी होती थी। श्री अजय ने बताया कि परिवार में उनकी पत्नी अर्चना एवं बेटी आस्था 3 वर्ष की है एवं बेटा आलोक 4 महीने का है। इस स्थिति में बच्चों की देखभाल एवं उन्हें डायलिसिस के लिए जलगांव लेकर जाना पढ़ता था, जिससे पूरे परिवारजन परेशान थे।
अजय को ज्ञात हुआ कि खंडवा में ही डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है तो उन्होंने श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा में डॉ. पंकज जैन को दिसंबर 2024 में दिखाया। डॉ. जैन ने कहा कि जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा निःशुल्क है और किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। तब से अजय की डायलिसिस जिला चिकित्सालय खंडवा में निःशुल्क हो रही है। अजय ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत उनका इलाज निःशुल्क हो रहा है। उन्हें डायलिसिस एवं अन्य आवश्यक दवाइयां भी निःशुल्क मिल रही है। साथ में स्वादिष्ट एवं पौष्टिक खाना एवं नाश्ता भी समय पर मिल रहा है। अजय ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल एवं स्टाफ द्वारा समय-समय पर जांच एवं उपचार के साथ साथ मेंटली सपोर्ट भी किया जा रहा है। आज अजय और उसका परिवार खुशी से जीवन जी रहे हैं। जिला अस्पताल में हुई निःशुल्क डायलिसिस सुविधा के लिए अजय ने सरकार को धन्यवाद दिया।