ताज़ा ख़बरें

पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारी को लेकर तीर्थ क्षेत्र में पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक संपन्न,

खास खबर

पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारी को लेकर तीर्थ क्षेत्र में पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक संपन्न,

तीर्थ क्षेत्र में 24 भगवान की प्रतिमा होगी विराजमान जिसको लेकर मंत्रोच्चार के साथ बेदी शुद्धी का कार्यक्रम हुआ संपन्न,

खंडवा।। स्वर्ण भद्र आदि चार महामुनिराजो की निर्वाण भूमि निमाड़ में स्थित पावागिरी सिद्ध क्षेत्र ऊन में बुधवार को चौबीसी भगवान के विराजमान हेतू वेदी शुद्धि का आयोजन हुआ, बाल ब्रम्हचारी पंडित धर्म चंद्र शास्त्री दिल्ली के निर्देशन में हुए कार्यक्रम में पहाड़ी मंदिर पर 24 भगवान विराजमान हेतु नवीन बेदी की वेदी शुद्धि का आयोजन सुबह हुआ जिसमें प्रतिमा पुण्यजको के द्वारा नवीन वेदी की भूमि शुद्धि की गई, समाजसेवी व तीर्थ क्षेत्र के सदस्य सुनील जैन ने बताया कि बड़ी प्रतिमाओं के विराजमान के पूर्व वेदी में यंत्र, पारा, चांदी के आइटम आदि पंडित जी के निर्देशन में विधि विधान से मंत्रोच्चार के द्वारा स्थापित किए गए, प्रतिमा एवं वेदी दानदाताओं का सम्मान ट्रस्ट कमेटी द्वारा किया गया,चर्या शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ करीब 80 साधु संतों के सानिध्य में 7 अप्रैल से 12 अप्रैल तक भव्य पंचकल्याणक महा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है इसमें मूल नायक मुनिसुवृत नाथ एवं चौबीसी की 24 प्रतिमाओ के साथ ही सहस्त्रकूट की 1008 प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन बाल ब्रह्मचारी प्रतिष्ठाचार्य धर्म चंद्र शास्त्री दिल्ली के निर्देशन में संपन्न होगा, सुनील जैन ने बताया कि ऐतिहासिक पंचकल्याणक महोत्सव को लेकर कार्यक्रम की तैयारी भव्य रूप से जारी है ट्रस्ट कमेटी की आवश्यक मीटिंग भी हेतु रखी गई थी इसके लिए मुख्य पात्रों का चयन भी किया जा रहा है ट्रस्ट अध्यक्ष हेमचंद्र झंझरी, महामंत्री अशोक झांझरी, महोत्सव प्रमुख हसमुख जी गांधी, सुनील जैन खरगोन सुधीर चौधरी ,अरुण धनोते ,अतुल कासलीवाल, कमलेश गुलाबराव मंडलोई आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे । ट्रस्ट कमेटी ने सभी से इस धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!