जांगड़ा पोरवाल महिला महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित
चौमहला
जांगड़ा पोरवाल महासभा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामनिवास रत्नावत ने बताया कि जांगड़ा पोरवाल महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुषमा सेठिया पोरवाल द्वारा महासभा के वरिष्ठ पीरुलाल डपकरा, सुवासरा पूरा लाल सेठिया नागदा मोहनलाल गुप्ता मंदसौर मुकेश कुमार रत्नावत शामगढ़ ओमप्रकाश फरकीया इंदौर रामनिवास पोरवाल चोमेला के सी कामरीया मनासा प्रकाश मोदी कयामपुर अरविंद पोरवाल चोमेला महेश फरकीया इंदौर राधेश्याम मंडवारिया शामगढ़ गिरजा शंकर दानगढ़ सुवासरा रमेश कोठारी वसई ओम प्रकाश गुप्ता इंदौर अशोक गुप्ता पिपलिया मंडी विनय पोरवाल भवानी मंडी अनिल पोरवाल झालरापाटन दिलीप गुप्ता पिपलिया मंडी आदि कहीं वरिष्ठ जनों के सहमति से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुषमा सेठिया पोरवाल उज्जैन महामंत्री सरिता सेठिया गरोठ कोषाध्यक्ष श्रीमती कमल गरिया इंदौर उपाध्यक्ष श्रीमती मंजुला पोरवाल नागदा श्रीमती श्रीमती वनिता पोरवाल भीलवाड़ा श्रीमती नीलकमल मेहता शामगढ़ श्रीमती संगीता पोरवाल उज्जैन श्रीमती सुधा फरकीय मंदसौर सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती गायत्री चौधरी गरोठ न्याय मंत्री श्रीमती किरण कामरिया मानसा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रियंका गुप्ता इंदौर, मीडिया प्रभारी मंजू मजावदिया उज्जैन, संगठन मंत्री श्रीमती नूतन पोरवाल भीलवाड़ा, शिक्षा मंत्री श्रीमती दीप्ति घटिया इंदौर, मंत्री प्रति पोरवाल नागदा, प्रचार प्रसार मंत्री श्रीमती भावना गुप्ता उज्जैन, मंदसौर ,एवं राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रभारी एवं कार्यालय मंत्री श्रीमती श्रद्धा रत्नावत शामगढ़, के साथ कार्यकारिणी में श्रीमती पिंकी पोरवाल नागदा, बिंदु पोरवाल इंदौर, मंजू पोरवाल इंदौर, निशा पोरवाल इंदौर, तनिष्का गरिया इंदौर, रेखा डपकरा भवानी मंडी, डाली डपकरा उज्जैन, ईदू मेहता उज्जैन, संगीता पोरवाल उज्जैन, रानी पोरवाल उज्जैन, निधि कामरिया मंदसौर, शानू मोदी कयामपुर, श्रीमती राधा मंडवारिया शामगढ़, मंगल गुप्ता मंदसौर को लिया गया है इसी के साथ यह घोषणा भी की गई है कि पार्टी अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्षों की नियुक्ति शीघ्र की जावेगी जांगड़ा पोरवाल महासभा के विचारधारा से सहमति रखने वाले तमाम जांगड़ा पोरवाल बंधु समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु एवं समाज को नई दिशा व दशा देने के उद्देश्य को लेकर कार्य करने वाली संस्था को अपना सहयोग प्रदान करें सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को समाज के वरिष्ठ जन युवा साथियों द्वारा बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की शपथ ग्रहण का आयोजन शीघ्र कराया जाएगा।