चल रही लोकसभा में सांसद श्री पाटिल ने पीएमजीएसवाई योजना अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र में कितने लोगों को मिल रहा है लाभ उठाया प्रश्न,
खंडवा।। इन दिनों दिल्ली में बजट सत्र की लोकसभा बैठक चल रही है, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी प्रतिदिन सत्र में शामिल हो रहे, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि लोकसभा सत्र के दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल संसदीय क्षेत्र के विकास एवं अन्य योजनाओं को लेकर अलग-अलग विभागों के मंत्रियों से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं, साथ ही दिल्ली में आयोजित विधानसभा चुनाव में भी द्वारका विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार का कार्य सांसद श्री पाटिल कर रहे हैं, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सोमवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने लोकसभा में एक प्रश्न के माध्यम से केंद्रीय श्रम मंत्री के समक्ष अपनी बात करते हुए पीएमजीएसवाई योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में एवं विशेष रुप से मेरे संसदीय क्षेत्र खंडवा में विगत तीन वर्षों में कितने श्रमिकों को पेंशन की कितनी राशि का आवंटन किया गया है। उल्लेखनीय की योजना अंतर्गत 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ₹3000 की पेंशन दी जा रही है, सांसद श्री पाटिल के प्रश्न का उत्तर देते हुए मंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में 182944 रजिस्ट्रेशन किए गए हैं, इनमें 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ₹3000 पेंशन दी जा रही है । मंत्री ने सांसद श्री पाटिल के प्रश्न के उत्तर में कहां की खंडवा लोकसभा क्षेत्र की जो जानकारी मांगी गई है सांसद जी को शीघ्र मुहैया करा दी जाएगी।