
थाना मूंदी द्वारा अंकित मूल्य की दुकान में चोरी करने वाली गैग का खुलासा कर आरोप गिरफ्तार
खंडवा, 31 जनवरी 2025 पुलिस अधीक्षक जिला खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा चोरी/नकबजनी के अपराधी में माल मुल्ज़िम की पतरसी को निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस कप्तान (ग्रामीण) खंडवा श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अभिनेत्र्ता (शहर) जिला खण्डवा मॅण्डी तारणेकर एवं वैजेन्टपी मुंडी श्री महेश कुमार दुबे के निर्देशन में थाना प्रभारी मुंदी निरी. राजेंद्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 5/25 धारा 331(4),305 बी.एन.एस.में 1.अरुण पिता जगदीश जाति कोरकू ठाकुर उम्र 22 वर्ष 2.राज पिता अद्वितीयलाल जाति कोरकू ठाकुर उम्र 19 वर्ष 3.प्रवीण पिता जगतराम जाति कोरकू ठाकुर निवासी ग्राम बड़ी टाकली रियासत 4.प्रवीण पिता जगतराम जाति कोरकू ठाकुर निवासी ग्राम बड़ी टाकली रियासत पुनासा को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का विवरण:- शिकायती अभिषेक प्रस्तावक पिता स्व. दिलीप निवासी मूंदी द्वारा थाना मूंदी पर ए.पी.सी.आर. 5/25 धारा 331(4),305 बी.एन.एस. के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इंफॉर्मेशन के दौरान सूचना पर संदेही नागालैंड जाति कोरकू ठाकुर उम्र 22 वर्ष, पिता राज पिता जगतराम जाति कोरकू ठाकुर उम्र 19 वर्ष, प्रवीण पिता जगतराम जाति कोरकू ठाकुर उम्र 19 वर्ष तीनो निवासी ग्राम कोडबार और राजकुमार पिता सुखराम जाति कोरकू ठाकुर निवासी उम्र 19 वर्ष ग्राम बड़ी टाकली फैक्ट्री पुनासा से पूछताछ की गई जिसमें आरोपियो ने 50-50 की कीमत की दुकान में चोरी करना स्वीकार कर लिया। बच्चे के गेहुं के 20 कट्टे की कीमत 40000 हजार डॉलर से अधिक की रकम जब्त कर ली गई और चारो चार्जियो को गिरफ्तार कर लिया गया, जिज्ञासु कोर्ट पुनासा में पेश किया गया। दिनांक 31.01.25 को चारों के द्वारा जजमेंट में जजमेंट तैयार किया गया, चारों को खंडवा जेल में दाखिल किया गया।