बिहार

नमाज़ पढ़ने के दौरान हकीम की मौत गाँव मे शोक की लहर

जुमा के नमाज पढ़ने के दौरान हकीम का इंतकाल, क्षेत्र में फैली गम की लहर

समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर प्रखंड के तहत मथुरापुर थाना क्षेत्र के शेखोपुर पंचायत के सारी टोले मल्लीपुर निवासी स्व मो शकील का 55 वर्षीय पुत्र मो हकीम आज जुमा की नमाज अदा करने के लिए डैनीमन जमा मस्जिद गये थे। जहां पढ़ने के दरमियान बेहोश होकर गिर गये, स्थानीय लोगों की मदद से डॉक्टर के यहां ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इनके मौत की खबर आम होते ही सभी लोग अचंभित हो गये। बताया जाता है कि यह अपने जमाने में साइकिल रेस का कर्तव्य दिखाया करते थे तथा वे कुछ दिनों से बावर्ची का काम कर रहे थे। इनके मौत होने पर पूरे गांव के लोग सदमे में हैं। बताया जाता है कि मो हकीम नेक इंसान एवं मिलनसार व्यक्ति थे। इधर हकीम के इंतकाल (निधन) होने पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू कुमार, पंचायत समिति सदस्य मो गुलशेर राजा, हाँसा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष नरेश कुमार महतो, मुखिया तेज नारायण चौधरी, पूर्व सरपंच अब्दुल कलाम राजा, राजेश कुमार, अब्दुल रशीद, मो फुल हसन, मो इकबाल, राम कुमार, मो इम्तेयाज, शंभू कुमार बिट्टू, पत्रकार एम नईमुद्दीन आजाद आदि ने शोक व्यक्त किया है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!