भोपालमध्यप्रदेश

समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में आयोजित होने वाले जीआईएस समिट की तैयारीयों पर हुई चर्चा

अवैध कॉलोनियों पर प्रकरण दर्ज करने के भी दिये निर्देश

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में एडीएम सभी एसडीएम और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का संतोषजनक और त्वरित निराकरण किया जाए। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के समापन समारोह में प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति और हितलाभ वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान उन्होंने राजस्व महाअभियान 3.0 की समीक्षा करते हुए अधिकारियों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने सभी एसडीएम को अवैध कॉलोनियों पर प्रकरण दर्ज करने के निर्देश भी दिए। जीआईएस समिट की तैयारियों को लेकर कहा कि यह आयोजन भोपाल के लिए एक अद्वितीय अवसर है। उन्होंने भोपाल शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए मिशन मोड पर काम करने और समिट की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों से समर्पण और तत्परता के साथ काम करते हुए आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह समिट न केवल भोपाल बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!