कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*कटनी* रेलवे स्टेशन रोड सममूल्य दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के पास बैठे गरीब वृद्ध असहाय लोग के आस पास कुछ चोर चक्केपॉकेटमारनसेदी स्मेकर लोग खड़े रहते हैं जो मंदिर में दर्शन कर प्रसाद बाँटने वाले लोगों के जेब काटने और लूट पाट. करने के फ़िराक मे घुमते नज़र आते हैं ऐसा ही एक नज़ारा आज देखने को मिला जब एक सज्जन हनुमान मंदिर के पास बैठे बैठे गरीब वृद्ध असहाय लोग को समोसे बाँट तभी रहे थे तभी अचानक एक नसेदी युवक पीछे से उनके जेब पर हांथ डालने की कोशिश कर रहे थे मैं और नसेदी युवक ने उनके हाथ में समोसे की थेली झपटने की कोशिश करने लगा जब उन्होने जोर से उस नेसेदी युवक को डांटा तो वह युवक ब्लेड मारने को दौड़ वहा खड़े कुछ लोग ने उन्नहे बचाया पुलिस को इस विषय पर ध्यान देना है और चोर चक्केपॉकेटमार लोगो पर कड़ी कार्यवाहि करना चाहिए जनता की सुरक्षा करना चाहिए












