
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
इस वर्ष चार शख्सियतों और दो संस्थाओं को मिलेगा गणतंत्र के रक्षक अवॉर्ड
– आलोक अग्रवाल, भारत झंवर, संदीप शर्मा और सुनील जैन सहित विकास संवाद भोपाल और कर्मवीर विद्यापीठ होंगे अलंकृत
खंडवा। अपने उल्लेखनीय कामों से देश और समाज में बदलाव लाने और भारतीय गणतंत्र की रक्षा के लिए कटिबद्ध शख्सियतों को गणतंत्र के रक्षक अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष यह अवॉर्ड चार शख्सियतों और दो संस्थाओं को दिया जाएगा। अवॉर्ड वितरण समारोह 29 जनवरी को गौरीकुंज सभागृह में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा।
शुरूआत सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था ‘सेस’ के सचिव आसिफ सिद्दीकी ने बताया कि चार सदस्यीय निर्णायक मंडल ने इस वर्ष के गणतंत्र के रक्षकों के नाम की घोषणा की है। राज्यसभा टीवी के वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश बादल, ख्यात साहित्यकार डॉ श्रीराम परिहार, खंडवा महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के साथ ही शहर काजी सैयद निसार अली, गुरुद्वारा के मुख्यग्रंथि ज्ञानी जसबीर सिंह राणा की उपस्थिति में यह अवार्ड नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रमुख कार्यकर्ता श्री आलोक अग्रवाल, मध्यप्रदेश स्टेट रेडक्रॉस सोसाइटी के उपसभापति श्री भारत झंवर, पर्यावरण पर पिछले 30 वर्षों से लेखन कार्य कर रहे श्री संदीप शर्मा मुरादाबाद उत्तरप्रदेश तथा त्यागे गए बच्चों की परवरिश और लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करने वाले खंडवा के सुनील जैन को दिया जाएगा। इसके साथ ही महिलाएं बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने और समाज में बदलाव लाने के लिए विकास संवाद समिति भोपाल व खंडवा में पिछले 25 वर्षों से पत्रकारिता की शिक्षा देने वाले कर्मवीर विद्यापीठ खंडवा को यह सम्मान दिया जाएगा। निर्णायक मंडल में श्री प्रमोद चतुर्वेदी, श्री जय नागड़ा, श्री प्रकाश माइकल और शुरुआत सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था ‘सेस’ की अध्यक्ष शबीना शेख सिद्दीकी शामिल थीं।
फोटो
श्री आलोक अग्रवाल
श्री भारत झंवर
श्री संदीप शर्मा
श्री सुनील जैन