
श्री गंगानगर राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं।गर्भवती महिलाओ को डिलीवरी होने का टाइम अभी बाकी है,का बहाना बनाकर घर भेज देते है,यदि कोई सेटिंग करता है तो डिलीवरी करवा दी जाती है नही तो घर भेज दिया जाता है मजबूरी में प्राइवेट हॉस्पिटल का सहारा लेना पड़ता है।ऐसे दो मामले सामने आए है।यदि कोई मीडिया या कोई व्यक्ति जाता है तो पहले फोन बाहर रख कर आने का बोला जाता है बाद में बात चीत की जाती है।मतलब कोई बात का सबूत न रहे और मनमाना ढंग से मरीजों के साथ आचरण किया जाता है।कुलमिलाकर एक तरह से मरीजों को लुटा जा रहा है ।एक मामले में गर्भवती तड़प रही थी उसको सरकारी हॉस्पिटल से छुट्टी दे गई उस महिला की 2 घंटे बात निजी हॉस्पिटल में डिलीवरी हो जाती है यदि उस महिला को परिवार वाले निजी हॉस्पिटल नही ले कर जाते तो उस महिला की मौत भी हो सकती थी।इस तरह से गंगानगर सिविल अस्पताल में मरीजों के स्वस्थ के साथ खिलवाड़ हो रहा है।