Chhattisgarh Elections 2023COVID-19Lok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Uncategorizedअन्य खबरेअमरेलीअमेथीअम्बालाअलीगढ़आगराआजमगढ़उत्तर प्रदेशउत्तराखंडउन्नावओढीशाकबीरधाम (कवर्धा)कर्नाटककर्नाटकाकांकेरकानपुरकानपूरकुशीनगरकृषिकोंडागांवकौशाम्बीक्राइमक्रिकेटखेरीखेलगरियाबंदगाज़ियाबादगाजीपुरगुजरातगोंडागोरखपुरगोरेला पेंड्राचन्दौलीचित्त्तोरगढ़चित्रकूटछत्तीसगढ़जगदलपुरजशपुरजालौनजौनपुरझारसुगड़ाझांसीटेक्नोलॉजीताज़ा ख़बरेंदन्तेवाड़ादाहोदधमतारीप्रताप गढ़प्रयागराजफतेहपुरफर्रुखाबादफिरोजाबादबदायूँबरेलीबलरामपुरबलियाबलौदा बाजारबस्तरबस्तीबहराइचबाराबंकीबिजनोरबुलंदशहरमथुरामनोरंजनमहुवामहेंद्रगढ़महोबामहोबामाऊमीरजापुरमुरादाबादमेरठमैनपुरीयमुनानगरराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023राम मंदिर अयोध्यारायबरेलीरेवारीलखनऊलखीमपुरलखीमपुर खीरीलाइफस्टाइलवडोदरावर्ल्डकप 2023वर्ल्डवार- 3विदेशव्यापारशामलीशाहजहाँपुरशिक्षाशिमलाश्रावस्तीसिद्धार्थनगर सिरोहीसिरोहीसिवानासीतापुरसूरतसोनभद्रहनुमानगढ़हमीरपुरहरदोईहरदोलहरिद्वारहरियाणाहापुरहिमाचल प्रदेश

बद्रीनाथ मे वीआईपी दर्शन बंद

 

बद्रीनाथ में भारी विरोध के बाद VIP दर्शन व्यवस्था खत्म, केवल इन्हें मिलेगी अनुमतिलोगों के आक्रोश को देखते हुए सोमवार को किसी को भी वीआईपी दर्शन के लिए नहीं भेजा गया, जिससे आम तीर्थयात्रियों ने आसानी से भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए।

 

 

बद्रीनाथ धाम में भारी विरोध प्रदर्शन के बाद बीकेटीसी की ओर से शुरू की गई वीआईपी दर्शन व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। अब सिर्फ वही लोग वीआईपी दर्शन कर पाएंगे, जिनके लिए सरकार की ओर से प्रोटोकॉल जारी किया गया होगा।हालांकि, स्थानीय लोगों को मंदिर में आने-जाने पर किसी तरह की रोक नहीं रहेगी। सोमवार सुबह बदरीनाथ धाम में पंडा समाज, तीर्थ पुरोहित, होटल व्यवसायी और स्थानीय लोग वीआईपी व्यवस्था समाप्त करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी कुछ देर बाद बामणी गांव की महिलाएं भी वहां पहुंच गईं। इसके बाद स्थानीय लोगों ने साकेत तिराहे पर जिला प्रशासन और बीकेटीसी के खिलाफ नारेबाजी की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!