Chhattisgarh Elections 2023Lok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशउत्तराखंडओढीशाकर्नाटकागढ़वागुजरातगुमलाछत्तीसगढ़झारखंडतमिलनाडु ताज़ा ख़बरेंदेशनई दिल्लीपंजाबबिहारमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थानराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023शिमलाहरियाणाहिमाचल प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज,,एग्जिट पोल में पलामू के साथ देश में एनडीए की सरकार, झारखंड में एनडीए को 11 तथा इंडिया को 3 सीट मिलने का अनुमान

एग्जिट पोल में पलामू के साथ देश में एनडीए की सरकार, झारखंड में एनडीए को 11 तथा इंडिया को 3 सीट मिलने का अनुमान

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा से एग्जिट पोल में पलामू के साथ देश में एनडीए की सरकार, झारखंड में एनडीए को 11 तथा इंडिया को 3 सीट मिलने का अनुमान एग्जिट पोल में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने की ओर सीधा इशारा है। यहां तक कहा जा सकता है कि एग्जिट पोल यदि एग्जेक्टं हो गया तो बीजेपी का नारा एनडीए 400 पार जो गढ़ा गया था वह सिद्ध भी हो जाएगा।लगभग सभी नेशनल न्यूज़ चैनलों द्वारा जो सर्वे दिखाया गया है उसमें से अधिकांश एनडीए गठबंधन को 400 पार की आंकड़ा तक पहुंचा दिए हैं। हालांकि किसी भी न्यूज़ चैनल द्वारा प्रसारित किए गए सर्वे में एनडीए को 3:50 से नीचे सीट नहीं मिलने का अनुमान जताया गया है।

रही बात झारखंड का तो झारखंड में कमोबेश यदि सर्वे को सत्य माने तो एनडीए 2019 के परफॉर्मेंस के करीब ही दिख रही है ‍।अथवा अधिक से अधिक उसे एक से दो सीट का नुकसान हो सकता है । तात्पर्य यह की झारखंड में खराब स्थिति में भी एनडीए 10 से नीचे जाने का पूर्वानुमान नहीं है। रही बात पलामू का तो अब तक जितने भी सर्व दिखाए गए हैं उसमें पलामू के सीट पर भाजपा तीसरी मर्तबा भी कब्जा जमाते हुए अपना परफॉर्मेंस बरकरार रख सकती है । एग्जिट पोल के अनुसार दक्षिण से आंध्र प्रदेश तेलंगना तमिलनाडु एवं केरल जैसी भाजपा का रेगिस्तान समझे जाने वाले इलाके से भी एनडीए का परफॉर्मेंस चमत्कारी है । वहीं पश्चिम बंगाल और उड़ीसा भी कमाल कर रहा है।

 

एग्जिट पोल पर पर गौर करें तो एबीवीपी द्वारा दिखाए गए सर्वे में झारखंड में एनडीए को 11 से 13 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है वही आजतक के द्वारा दिखाई जा रहे हैं सर्वे में सर्वाधिक कम 8 से 10 सीट एनडीए को मिलने का पूर्वा अनुमान जताया जा रहा है ।इसके अतिरिक्त जितने भी सर्व हैं सब करीब करीब 10 से 12 ही झारखंड में लोकसभा चुनाव का परिणाम एनडीए के पक्ष में दिखला रहे हैं ।न्यूज़ 24 पर दिखाई जा रहे हैं टुडे चाणक्या के अनुसार झारखंड में 12, TV9 के अनुसार 12, न्यूज़ नेशन के अनुसार 9 से 12 न्यूज़ 18 के अनुसार 10 से 12 झारखंड में एनडीए को सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। जबकि इंडिया गठबंधन को अधिकांश सर्वे के अनुसार झामुमो को एक तथा कांग्रेस को एक कूल दो सेट मिलने की संभावना जताई जा रही है। हां आज तक द्वारा दिखाए जा रहे एकमात्र सर्वे में 2 से 4 सीट इंडिया गठबंधन को झारखंड में मिलने का पूर्वानुमान जताया गया है ।ऐसे में यदि कनक्लूड किया जाए तो औसतन झारखंड में एनडीए को 11 तथा इंडिया गठबंधन को तीन सीट मिल सकती है। झारखंड का पूर्वानुमान जो दिखलाया जा रहा है उसके अनुसार पलामू में बीडी राम के लिए बल्ले बल्ले है क्योंकि सभी सर्वे पलामू सीट एनडीए के पक्ष में ही दिखला रहे हैं। किसके सर्वे में कितना दाम है यह तो 4 तारीख को मतगणना के बाद ही पता चलेगा किंतु विभिन्न चैनलों द्वारा दिखलाए गए एग्जिट पोल ने एनडीए के लिए खुशियों का खजाना खोल दिया है। यह खुशी अगले कुछ ही घंटे के लिए एनडीए के लिए साबित होगा अथवा इंडिया गठबंधन का भाग्य खुलेगा इसके लिए 4 जून का इंतजार करना होगा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!