
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
पुलिस अधीक्षक एवं सीईओ खंडवा द्वारा गणतंत्र दिवस के फाइनल रिहर्सल परेड का किया गया निरीक्षण..
खंडवा,
दिनांक 26 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन खंडवा में राष्ट्रीय सलामी, परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस हेतु विगत एक सप्ताह से सिविल लाइन स्टेडियम में रिहर्सल निरंतर की जा रही थी। दिनांक 24 जनवरी 2025 को सिविल लाइन स्टेडियम खंडवा में गणतंत्र दिवस परेड का फाइनल रिहर्सल संपन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय एवं सीईओ खंडवा डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा द्वारा फाइनल रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया गया। रिहर्सल परेड मे मुख्य अतिथि सीईओ खंडवा डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा रहे। सर्वप्रथम ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय सलामी हुई। मुख्य अतिथि द्वारा निरीक्षण वाहन से पृथक-पृथक प्लाटूनों का भी निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात हर्ष फायर की कार्यवाही की गई।
गणतंत्र दिवस फाइनल रिहर्सल परेड में सम्मिलित परेड कमांडर निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह परिहार, टूआईसी सूबेदार श्री धरम सिंह जामोद ने रिहर्सल परेड को कमांड किया। परेड में सशस्त्र बल के जवानों के साथ जिला पुलिस बल, होम गार्ड, महिला एवं एनसीसी के साथ स्काउट एंड गाइड सहित कुल 11 प्लाटून शामिल रहे। सभी परेड कमांडरों का परिचय मुख्य अतिथि द्वारा प्राप्त किया गया। परेड पुलिस बैंड प्लाटून की धुन में सम्पन्न हुई। शहर के 06 शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा परेड कमांडर, समस्त प्लाटून कमांडरों एवं परेड में उपस्थित बल को निर्धारित साफ सुथरी गणवेश, पंक्तिबद्ध मार्च, कमांड व हर्ष फायरिंग हेतु दिशा निर्देश दिए गए। फाइनल रिहर्सल परेड के कार्यक्रम मे एडीम खंडवा श्री काशिराम बड़ोले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री महेंद्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राजेश रघुवंशी, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु ज्वाला, एसडीएम श्री बजरंग बहादुर, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रियंका राजावत, नगर पुलिस पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बारंगे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरूप सोनी एवं शहर के थाना प्रभारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोशी द्वारा किया गया।