
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
*”अमर शहीद हेमू कालाणी को किया याद , बलिदान दिवस पर भारतीय सिन्धू सभा खंडवा ने पुष्पांजलि अर्पित कर नेत्रहीन एवं मूकबधिर छात्रावास में किया कार्यक्रम…”*
खंडवा : “भारत के विभाजन से पूर्व सिन्ध की भूमि पर जन्मे स्वतंत्रता सैनानी अमर बलिदानी हेमू कालाणी ने मात्र 19 वर्ष की अल्प आयु में देश की आजादी के लिए फांसी पर चढ़कर अपने जीवन का बलिदान दे दिया, हेमू ने अंग्रेजों की एक ट्रेन, जिसमे क्रांतिकारियों का दमन करने के लिए हथियार एवं अंग्रेजी अफसरों का खूखार दस्ता था। उसे सक्खर पुल में पटरी की फिश प्लेट खोलकर गिराने का कार्य किया था जिसे अंग्रेजों ने देख लिया था। 1942 में हेमू कालाणी के क्रांतिकारी हौसले से भयभीत अंग्रजी हुकुमत ने हेमू की उम्र कैद को फांसी की सजा में तब्दील कर दिया पूरे भारत में सिंध प्रदेश में सभी लोग एवं क्रांतिकारी संगठन हैरान रह गए और अंग्रेज सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया। हेमू को जेल में अपने साथियों का नाम बताने के लिए काफी प्रलोभन और यातनाये दी गई। वे चाहते तो अपने साथियों का नाम बताकर बच सकते थे लेकिन उन्होंने मुह नही खोला और फांसी पर झुलना ही बेहतर समझा, ऐसे महापुरुषों के बलिदानों से ही हमें ये बहुमूल्य आजादी मिली है।भारत को स्वतंत्र कराने में वीर बलिदानी हेमू कालानी का नाम अजर अमर रहेगा । ” यह बात 21 जनवरी हेमू कालाणी बलिदान दिवस के अवसर पर भारतीय सिन्धू सभा युवा शाखा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी मनीष कुमार मलानी ने कही।
बलिदान दिवस की पूर्व संध्या सोमवार शाम 7 बजे गणेश तलाई स्थित निमाड़ अंचल नेत्रहीन संघ पर भारतीय सिन्धू सभा मुख्य शाखा खंडवा द्वारा हेमू कालाणी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नेत्रहीन विद्यार्थियों को भोजन कराया गया, मुख्य शाखा अध्यक्ष घनश्याम वाधवा जी ने हेमू कालाणी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित समाजजनों को संबोधित किया।भारतीय सिंधु सभा प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि
युवा शाखा द्वारा मंगलवार बलिदान दिवस के अवसर पर सुबह 10 बजे लालचौकी स्थित मूकबधिर छात्रावास में एकत्रित होकर हेमू कालाणी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर छात्रावास के बच्चों को स्वल्पाहार, मिष्ठान एवं फल वितरण कर बलिदान दिवस को सार्थक बनाया।
इस अवसर पर मुख्य शाखा महामंत्री साधु लखानी , उपाध्यक्ष किशोर लालवानी, महामंत्री महेश चंदवानी, युवा शाखा जिला अध्यक्ष पवन डेंबरा,उपाध्यक्ष रवि आसवानी, महामंत्री अमित हिंदूजा, राजू वाधवा, संजय सभनानी, अमित वैड़ानी, पवन वासवानी एवं अन्य समाजजन उपस्थित रहे।