
रिपोर्टर संजय जैन बड़ोद आगर मालवा
बड़ौद में 21 संतों का मंगल प्रवेश हुआ
बड़ौद। धर्म नगरी बड़ौद में
परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री नयचंद्र सागर सूरीश्वरजी महाराजा, परम पूज्य गणिवर्य श्री अजितचंद्र सागरजी महाराज साहेब आदि ठाणा 12 एवं साध्वीवर्या श्री
अमिवर्षा श्रीजी महाराज साहेब आदि ठाणा 9 का मंगल प्रवेश नगर में धूमधाम से हुआ। प्रथम बार पधारे आचार्य श्री का नगर प्रवेश सामैया श्री विमलनाथ
जिनालय से प्रारंभ हुआ, जो नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ श्री आनंद चंद्र जैन आराधना भवन पंहुचा। पूज्य श्री ने प्रवचन के माध्यम से बताया कि पूज्य
गच्छाधिपती आचार्य भगवंत श्री सागरानंद सूरीश्वरजी महाराजा ने अपने जीवन के 17 वर्ष मालवा की धरती पर बिताकर गांव-गांव में मंदिरों का निर्माण किया,
पाठशाला, आयंबिल शाला प्रारंभ की, धर्म की ध्वजा प्रसस्त की, उनके किये उपकारों से ही मालवा धर्ममय हुआ है।