
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
निमाड़ वासीयो का सपना होने जा रहा है पूर्ण, खंडवा अलीराजपुर रेल मार्ग के सर्वे का होगा आज भूमि पूजन,
अलीराजपुर में आज 11:00 समिति सदस्यों एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में होगा भूमि पूजन,
खंडवा।। आजादी के पूर्व से पश्चिम निमाड़ क्षेत्र में जहां आदिवासी समुदाय बड़ी संख्या में रहता हैं क्षेत्र वासियों की क्षेत्र में रेल के विस्तार को लेकर मांग चली आ रही है, वर्ष 1938 से क्षेत्र में रेल की मांग को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है, वर्तमान में काफी समय से ताप्ती नर्मदा रेल लाइन समिति अपने माध्यम से देश के प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री से रूबरू होकर एवं पत्रों के माध्यम से पश्चिम निमाड में रेल मार्ग स्थापित का अनुरोध करते आ रहे हैं, समाजसेवी एवं समिति के सदस्य सुनील जैन ने बताया कि खंडवा से देशगांव,भीकनगांव, खरगोन, बड़वानी से अलीराजपुर तक समिति द्वारा रेल लाइन बिछाने की मांग की जा रही है, साथ ही खरगोन के सांसद गजेंद्र पटेल,खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल राज्यसभा सदस्य सुमर सिंह सोलंकी, धार सांसद और केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर,झाबुआ रतलाम सांसद अनीता नगर सिंह चौहान,प्रदेश शासन में मंत्री नागर सिंह चौहान के प्रयासों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा खंडवा से अलीराजपुर ढाई सौ किलोमीटर रेल मार्ग को स्वीकृति प्रदान की गई, 6 करोड़ से भी अधिक राशि अंतिम सर्वे के लिए प्राप्त हो चुकी है, निमाड़ में खंडवा अलीराजपुर रेलमार्गों को लेकर हर्ष व्याप्त है, इस रेल लाइन के स्थापित हो जाने से खंडवा से गुजरात जाने के लिए 200 किलोमीटर का फायदा होगा,साथ ही पूर्व पश्चिम निमाड से गुजरात सीधे जुड़ जाएगा, सुनील जैन ने बताया कि ताप्ती नर्मदा रेल लाइन समिति के प्रमुख संयोजक दामोदर जी अग्रवाल एवं इंजीनियर राधेश्याम जी पाटीदार की इस रेल लाइन में महत्वपूर्ण भूमिका है, जिन्होंने काफी संघर्ष करते हुए इस कार्य को सार्थकता प्रदान करने में अपनी भूमिका निभाई है, हर्ष का विषय है कि हनुमान जी के पावन दिन मंगलवार को अलीराजपुर में प्रातः 11:00 बजे अलीराजपुर से खंडवा रेल मार्ग के अंतिम सर्वे का भूमि पूजन पश्चिम रेल विभाग के अधिकारियों एवं समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में आयोजित होगा, प्रत्येक जिले से समिति के सदस्य अलीराजपुर पहुंचेंगे और कई सदस्य पहुंच चुके हैं, खंडवा से भी सदस्य गण इस भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे,