ताज़ा ख़बरें

गुमशुदा

सुबह 6 बजे से लापता

उत्तर प्रदेश, अंबेडकर नगर: राजेसुलतानपुर के अंतर्गत ग्राम मोल्लआपुर के निवासी आदर्श पाल (10) s/o रवींद्र पाल जो अपनी माता जी साथ आलापुर तहसील के बगल कॉलोनी में भाड़े के मकान में रहता था। सुबह 6 बजे टॉयलेट के लिए बाहर गया और वापस लौटकर नहीं आया । कुछ समय बाद उनकी माता खोजने के लिए बाहर आई लेकिन कुछ पता न चल सका। ऐसे में परिजनों ने थाना राजेसुलतानपुर में सूचना दर्ज कराई पुलिस टीम जॉच में जुटी हुईं हैं। और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जिस किसी को यह लड़का दिखाई दे तत्काल इस नंबर पे संपर्क करे। Mo.no.9625151604

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!