
सारी वार्ड संख्या 14 में दर्जनों लोगों को कम्बल दिया गया
संपादक हर पल न्यूज समस्तीपुर
समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर प्रखंड के नगर निगम सारी वार्ड संख्या 14 में शनिवार को गरीब और असहाय लोगों को कम्बल दिया गया। पूछे जाने पर समाजसेवी आयुष राज उर्फ विधायक ने बताया कि आज मेरे भतीजे दर्श उर्फ माही का चौथा जन्मदिन है, भतीजे के जन्मदिन के अवसर आज दर्जनों लोगों को कम्बल दिया गया ताकि वे लोग ठंड से बच सके। जिन गरीब असहाय लोगों को कम्बल मिला उनमें छबिया देवी, पार्वती देवी, आनंद लाल चौधरी, नथुनी सहनी, उमेश पासवान, मीणा देवी, सत्या देवी, आशा देवी, बतहा सहनी, लालिया देवी आदि का नाम शामिल है। वितरण के अवसर देशवीर महतो, मो अजीम उर्फ मुन्ना, राजन कुमार, सुनील राय,सोनू कुमार आदि मौजूद थे।