
मोबाईल चलाने के चक्कर मे फाटक बंद रहा
समस्तीपुर से गुजरने वाली रेल लाईन जो दरभंगा जाती है समस्तीपुर और दरभंगा जाने के कर्म मे कुसैया गुमटी पड़ती है जहां पर ट्रेन गुजरने के बाद भी लोगों को फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है बताते चले की बुधवार को सुबह 11:50 और 11:53 मे ट्रेन गुजरने के बाद लोगों को चार से पांच मिनट तक रुकना पड़ा उसके के बाद फाटक खोला गया फाटक पर खड़े पब्लिक के पूछे जाने पर कोई जवब नही दिया गया मोबाईल मे लगे रेलवे फाटक कर्मी मोबाईल चलने के चक्कर मे फाटक खोलना भूल गए