![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG20250111213524-scaled.jpg)
पाली (उगमसिंह राजपुरोहित ) क्षेत्र मे शनिवार को सवेरे से मावठ (बेमौसम ) बारिश होने से अगले कुछ दिनों मे सर्दी बढ़ने का अंदाजा है। शनिवार को दिन भर आकाश मे बादल छाए रहे, औरशनिवार को कही जगह मावठ बारिश होने सेj जिले भर मे अगले कुछ दिनों तक सर्दी बढ़ने का अंदाजा बना हुआ है।