
पोलो ग्राउंड शिवपुरी मैं चल रहे स्व.जयकिशन शर्मा जी की स्मृति में जिला स्तरीय किक्रेट प्रतियोगिता में आज हनुमान क्रिकेट क्लब ने मॉडर्न मेंस को सेमीफाइन हरा कर फाइनल में जगह बनाई फाइनल रविवार 12 जनवरी दोपहर 12:00 बजे
आज हनुमान क्रिकेट क्लब द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया गया जिसमें हनुमान क्रिकेट क्लब ने पहले में बैटिंग करते हुए 178 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य दिया मॉडर्न मेंस ने इस लक्ष्य का पीछे करती हुई मॉडर्न मेंस की पूरी टीम 120 रन पर ऑल आउट हो गई इस तरह से हनुमान क्रिकेट क्लब ने 57 रन से मैच जीत लिया गया हनुमान क्रिकेट क्लब की तरफ से सचिन द्वारा 62 रन एवं इदरीश द्वारा 60 रन बनाए गए और बोलिंग में शानदार प्रदर्शन वाले हनुमान क्रिकेट क्लब के बॉलर निशांत को मैन ऑफ द मैच दिया गया निशांत ने तीन ओवर के स्पेल में 5विकेट लिए