ताज़ा ख़बरें

पटरी पर मिली सिर कटी लाश:आत्महत्या की आशंका,NTPC तिलाईपाली रेल लाइन में ।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कठरापाली के पास रेल पटरी पर एक व्यक्ति का शव मिला। जिसका सिर और धड़ पटरी पर अलग था।घटना तमनार थाना क्षेत्र की है।

पटरी पर मिली सिर कटी लाश:आत्महत्या की आशंका,NTPC तिलाईपाली रेल लाइन में 

रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान 

 

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कठरापाली के पास रेल पटरी पर एक व्यक्ति का शव मिला। जिसका सिर और धड़ पटरी पर अलग था।घटना तमनार थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम को NTPC के तिलाईपाली से लारा जाने वाली रेल लाइन पर कठरापाली गांव के पास एक 50 साल के व्यक्ति की सिर कटी हुई लाश देखी गई।जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी तमनार पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने पर उसकी शिनाख्त डोलेसरा गांव के रहने वाले मनोज श्रीवास के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजवाया है।

बताया जा रहा है कि मनोज श्रीवास पूर्व में सलून चलाता था। अब उसे बंद कर दिया है। मनोज शराब पीने का आदी था। उसकी पत्नी और बच्चे भी पिछले कई सालों से उससे अलग रायगढ़ में रह रहे हैं।मामले में पुलिस जांच कर रही है। घटना में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा होने की बात कही जा रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!