
बीच सत्र में शिक्षक का स्थानांतरण
स्थानान्तरण के अभाव में बच्चों का भविष्य चौपट
एडिटर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश
मंडला। विकास खण्ड मोहगांव अन्तर्गत जनपद प्राथमिक शाला सुड़गांव जनशिक्षा केन्द्र देवगांव संकुल केन्द्र सिंगारपुर अन्तर्गत जनपद प्राथमिक शाला सुड़गांव में श्रीमती खिलेश धुर्वे (सरौते) पदस्थ दिनांक 24/04/2023 से प्राप्त जानकारी अनुसार 28/12/2024 को कार्य मुक्त करा लिया है। जोकि बीच सत्र में छात्र- छात्राओं की विद्यालय विषयों का बीच शिक्षण सत्र में ट्रांसफर 11वें दिन बीत चुके हैं ।लेकिन विभाग से अभी तक एक शिक्षक की व्यवस्था भी नहीं कर सके अब जनपद प्राथमिक शाला सुड़गांव में एक शिक्षक पूरा स्कूल को संभाल रहा है। आए दिन शिक्षकों का अन्य प्रशिक्षण कार्य होती रहती है, ऐसे में एक अध्यापक स्कूल को कैसा संभाल पाएगा । बच्चों की भविष्य चौपट नजर आ रही है बोर्ड परीक्षा भी नजदीक आ गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार अपनी निजी निवास में पटपरा रैयत में सम्पर्क से अपना स्थानांतरण कर ली है। जिसमें बच्चों की भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। ऐसे में उच्च अधिकारियों की लापरवाही से अभी शिक्षक की स्थानांतरण कर दी गई है। शासकीय शिक्षक की भर्ती जल्द से जल्द कराई जाए ।क्यों की हमारे बच्चों की बोर्ड परीक्षा नजदीक पर आ गई है और शासकीय अध्यापक की यहां से ट्रांसफर किया जा रहा है। ऐसे में हमारे बच्चों की भविष्य चौपट हो रही है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सुड़गांव के बच्चों की माता-पीताओं का आक्रोश।