ताज़ा ख़बरें

जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप बड़ोद एवं मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी के सयुक्त तत्वाधान मे निशुल्क नेत्रचिकत्सा शिविरका आयोजन

रिपोर्टर संजय जैन बड़ोद आगर मालवा

आज जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप बड़ोद एवं मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क

नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन महावीर जैन विद्या मंदिर बड़ोद में रखा गया जिसमें की डॉक्टर विजय

पटेल, प्रदीप भावसार, योगेश विश्वकर्मा, तूफान सिंह की टीम के साथ ग्रुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश नाहर,

ग्रुप अध्यक्ष प्रकाश चौरडिया, हेमेंद्र तरवेचा, नीरज भाटिया, नितेश चंद्रगोत्री, आदि सदस्यों ने इस अवसर

पर अपना अमूल्य समय निकालकर सेवाएं प्रदान की आज आज के इस नेत्र शरीर में 215 मरीज ने अपना

नेत्र परीक्षण करवाया एवं 67 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चयनित कर मक्सी ले जाया गया जिनको लाने ले जाने

ऑपरेशन और सारी सुविधा निशुल्क प्रदान की जाएगी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!