
गुरु शिष्य की परंपरा को किया तार तार एक युग में गुरु द्रोण ने अपने शिष्य से मागा था अंगूठा
कलयुगी गुरु ने अपनी शिष्या की घर बुला कर उसकी लूटी अस्मत पीड़िता की शिकायत को कोई सुनने वाला नहीं भटक रही दर दर
बैतूल जिले थाना चिचोली के भीमपुर चौकी के अंतर्गत एक आदिवासी महिला अपने साथ हुए जुल्म का न्याय पाने के लिए दर दर भटक रही है
बैतूल जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण इनकी सुनने वाला नहीं है पीड़िता ने शासन की हर चौखट पर इंसाफ के लिए पुकारा पर किसी ने नहीं सुना ।
एक शिक्षक की पत्नी जो अपने पति का साथ देकर पीड़ित आदिवासी की बेटी के साथ शारीरिक शोषण किया और अस्मत लूट ली ।
इस अंधे और गूंगे समाज में गरीबों की कोई कद्र नहीं है ।पत्नी रेखा ने पैसों से लूट लिया और पति गिरधारी ने इज्जत को ही लूट लिया ।
पीड़िता के गरीब परिवार होने के कारण उसको चंद चुटभैये नेता अपनी नेता गिरी कर पीड़िता को जान से खत्म कर देने की धमकियां दी जा रही है ।
पीड़िता के ऊपर सता पक्ष के लोगों के माध्यम से दबाव बनाया जा रहा है ।
ग्रामीणों ने अपने समाज और ग्रामीणों ने पीड़िता की शिकायत सुन कर पूरे गांव के लोगों को इक्कठा कर सच्चाई जानने की कोशिश की गई उसमें गिरधारी यादव नहीं आया ।
समस्त पंचायत के सभी ग्रामीण भीमपुर चौकी पहुंचे तो वहां के चौकी प्रभारी ने रिर्पोट दर्ज करने से मना कर दिया ।
आखिर क्या कारण है कि पीड़िता की पुलिस क्यों नहीं ले रही है । इससे ऐसा लगता है कि कही न कही अच्छी खासी जेब गरम हो गई है।
पीड़िता एक आशा कार्यकर्ता होने के उसकी सुपर वाइजर अपने पति के साथ गलत कार्यों में सहयोग कर रही हैं।
इस शिक्षक को किसी डर या भय नहीं है पीड़िता को धमका कर कहता है कि मेरी बहुत ऊपर तक पहुंच है मेरा कलेक्टर या पुलिस अधीक्षक एस पी भी कुछ नहीं कर सकता जो भीमपुर चौकी प्रभारी ने रिर्पोट नहीं लिख कर साबित कर दिया ।
पीड़िता अब शिकायत करने विभाग उच्च अधिकारियों से करने बैतूल आने वाली है
देखते है अब बैतूल के उच्च स्तर के अधिकारी गरीब पीड़िता और परिवार को कहा से न्याय मिलता है
क्या गरीब परिवार को न्याय पाने के किस परीक्षा से जूझना होगा । इस से प्रतीत होता है प्रशासन में मीर जाफर और जय चंद जैसे प्रशासक रहेंगे तो शायद ही कही इंसाफ मिलना मुश्किल हो जायेगा । अरे जनाब कमाल का खिलाड़ी है ऊपर वाला डरो तो सिर्फ उससे क्योंकि उसकी लाठी में आवाज नहीं होती है
शेष अगले अंक में