![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250104-WA0062.jpg)
ओमकारेश्वर और विश्व के सबसे बड़े सोलर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय एवं प्रदेश के मंत्री का स्वागत सांसद श्री पाटिल ने किया,
सोलर प्लांट योजना के माध्यम से आने वाले समय में 600 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा,
खंडवा ।। तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर दर्शन करने एवं सोलर सोलर प्लांट का निरीक्षण करने शनिवार को प्रहलाद जोशी केन्द्रीय मंत्री,उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण,नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं मध्यप्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला बाबा भोले की तीर्थ नगरी ओम्कारेश्वर पहुंचे और ओंकारेश्वर महादेव, ममलेश्वर महादेव की पूजा अर्चना एवं अभिषेक किया, समाजसेवी प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि तीर्थ नगरी में दर्शन करने के पश्चात केंद्रीय और प्रदेश के मंत्री ने विश्व की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण कर खुशी जाहिर की, खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, मांधाता विधायक नारायण पटेल जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह द्वारा तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर और सोलर प्लांट के निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला का स्वागत एवं अभिनंदन किया, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि ओंकारेश्वर बांध पर दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर पार्क है। इसके पहले यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। अभी 90 मेगावट से भी अधिक बिजली का उत्पादन होगा। यह बिजली मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी खरीदेगी। इससे मध्य प्रदेश में बिजली की कमी भी दूर होगी। मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर बांध पर भारत का सबसे बड़ा और दुनिया के सबसे बड़े 600 मेगावाट के फ्लोटिंग सोलर पावर पार्क में से एक, 90 मेगावाट क्षमता वाला पहला सोलर प्लांट शुरू हो गया है। यह प्लांट ओंकारेश्वर बांध के आसपास बनाया गया है इस प्रोजेक्ट को दो चरणों में बनाया जा रहा है, पहले चरण में 278 मेगावाट और दूसरे चरण में बाकी क्षमता वाला प्लांट लगाया जाएगा। पहले चरण में 278 मेगावाट क्षमता के फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट बनाए जा रहे हैं, जिसमें से 88 मेगावाट क्षमता का प्लांट एनएचडीसी, 100 मेगावाट क्षमता का प्लांट एएमपी एनर्जी और 90 मेगावाट क्षमता का प्लांट एसजेवीएन द्वारा विकसित किया जा रहा है।