कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी मध्य प्रदेश
कटनी- बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 1 में मात्र 6 सफाई मित्र से पूरे वार्ड की सफाई व्यवस्था कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है उसमें भी दो एक कर्मचारी छुट्टी पर रहते हैं नगर निगम में बार-बार जानकारी देने के बावजूद वार्ड में सफाई मित्रों को नहीं रखा जा रहा है पहले वार्ड क्रमांक 1 में 12 सफाई मित्र कार्य थे जिसमें 6 सफाई मित्रों को कार्य मुक्त कर दिया गया है क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बड़ा वार्ड होने के कारण सफाई व्यवस्था लगातार गिरती जा रही है नालियां भरी पड़ी है समूचे वार्ड में झाड़ू भी नहीं लग पा रही है क्षेत्रफल की दृष्टि से कम से कम 15 सफाई मित्रों का इस वार्ड में होना अति आवश्यक है परंतु मात्र 6 सफाई मित्रों से कैसे कार्य कराया जाए इंदिरा नगर सरला नगर इंदिरा नगर चौराहा पन्ना मोड सत्संग नगर साइन नगर ट्रांसपोर्ट नगर आजाद नगर इतने बड़े क्षेत्रफल में सफाई कार्य कैसे कराया जाए नगर निगम की लोकप्रिय महापौर एवं नगर निगम के आयुक्त से पत्र के माध्यम से कई बार अनुरोध किया की वार्ड की सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सफाई मित्रों की संख्या बढ़ाई जावे पर अब तक मात्र आश्वासन के अलावा कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है मैं इस संदर्भ में प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी को एवं नगरी आवास एवं विकास मंत्री जी को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए यह मांग की है की तत्काल इस दिशा में सुधार किया जावे वरना जनता का जान आक्रोश अगर सुधर नहीं हुआ सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी तो कभी भी यह जान आपको सड़कों पर नजर आएगा और इसकी सारी जवाबदारी नगर निगम प्रशासन की होगी राज किशोर यादव पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कटनी